कोरोना और कला

कोरोना और कला

        कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है यह संदर्भ वर्तमान परिस्थितियों पर अक्षरशः सत्य प्रतीत होता है आज देश ही नहीं वरन संपूर्ण संसार कोरोना नामक भयंकर महामारी से ग्रसित है इस मानवीय आपदा ने स्थापित जीवन के सभी मूल्यों पर विराम लगा दिया है अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा परिणाम स्वरूप उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों ने हमारे सम्मुख अलग प्रकार की चुनौतियों को जन्म दिया है वैसे तो हर प्रकार की चुनौतियां मानव समाज को नित्य  विकास के लिए नए आयामों के द्वार खोलती आई हैं पर वर्तमान स्थिति का समाधान भी विकास के नए द्वार खोलेगा इसमें कोई संशय नहीं है फिर भी यह चुनौती मानव इतिहास के कुछ गिने-चुने उदाहरणों में से एक ही है इस समय सारा देश लॉक डाउन में है जिससे लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं देश का एक बड़ा भाग धीरे धीरे अवसाद की तरफ भी जाने लगेगा यहीं पर कलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है

      कला मानव के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है जीवन को हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण कर देती है प्रत्येक मनुष्य के अंदर कोई ना कोई विशेष कलात्मक प्रतिभा होती है बस उसका स्वरूप अलग अलग हो सकता है पर कला की सारी विधाओं का मूल उद्देश्य आनंद प्राप्त करते हुए उस परम सौंदर्य में खो जाने का होता है जो संसार का मूल है इतिहास गवाह है जब जब संसार में अंधकार निराशा का वातावरण व्याप्त हुआ है तब तब कलाओ ने सूरज की भांति अपने प्रखर प्रकाश से मानव मन को आशाओं से परिपूर्ण किया है उसके अंदर जीवन जीने की इच्छा जगाई तथा जीवन कितना अनमोल है उसके सतरंगी स्वरूप को भी दिखाया दोनों विश्व युद्धों के समय कला ने किस प्रकार से युद्ध की विभीषिका के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी यह कला इतिहास में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जब लोग युद्ध से भयभीत हो रहे थे उनके मन में घोर निराशा घर कर चुकी थी उस समय कला ने उन्हें शांति और आशा की उमंग जगाई रखी

     आज कारोना काल में भी पेरिस की गलियों में संगीत के माध्यम से वहां के निवासियों में उल्लास का निर्वाह किया जा रहा है ऐसा ही कुछ हमारे प्यारे भारत वर्ष में भी देखने को मिला है विभिन्न प्रकार के कलात्मक माध्यमों के द्वारा लोगों को इस समस्या के विषय में सूचित किया जा रहा है तथा एकाकीपन को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही ही देश के कई विश्वविद्यालयों एवं अकादमी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा भी इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं

      सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर आज आप विभिन्न प्रकार के कलात्मक पहलुओं को देख सकते हैं उनमें भले ही हास परिहास का भाव निहित हो पर मनुष्य की अंतर वेदना का कहीं ना कहीं भाव उभर कर आ ही जाता है वह अपनी भावना को किसी भी रूप में व्यक्त कर अपने हृदय को निर्मल बनाता है शायद यही प्रक्रिया है जो मनुष्य को मनुष्य बनाती है इसी विशेषता के कारण कलाएं सदैव मानव की संगिनी रही हैं उसके सुख-दुख में सदैव बराबर की सहभागी बनकर साथ चलती आ रही है  कोरोना काल में भी कलाओं ने मनुष्य को धैर्य बधाने का काम किया है और उसके हृदय में व्याप्त निराशा आशा में बदल दिया है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जब तक संसार में कला रहेगी तब तक मानव जीवन रहेगा

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने