सुप्रीम कोर्ट में स्थापित मूर्तियां

Supreme Court में स्थपित मूर्तियां 

देश के सर्वोच्च न्यायालय में अभी तक तीन कलाकारों के मूर्ति शिल्प स्थापित किए गए हैं।
मदर इंडिया
गांधी जी
डॉ भीमराव अंबेडकर

डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति
यह मूर्ति 26 जनवरी 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगाई गई।
मूर्ति स्थापित करने में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की मुख्य भूमिका है। प्रतिमा का अनावरण देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया।
यह प्रतिमा 3 फीट के बेस स्टेंड पर ऊंचाई 7 फीट है जो वकील की तरह गाउन और बैंड पहने हुए बनाई गई है तथा एक हाथ में संविधान की प्रति हैं।

भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार नरेश कुमावत ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है। 
यह प्रतीमा कांसे से बनी है।
मदर इंडिया की मूर्ति
इस मूर्ति का निर्माण इस मूर्ति का निर्माण ब्रिटिश मूल के भारतीय नागरिक चिंतामणि कर ने किया था 
भारत माता को महिला के रूप में दिखाया गया है जिनकी गोद में एक शिशु है तथा हाथ में संविधान के प्रतीक के रूप में एक किताब खुली हुई बनाई गई है किताब पर समानता के लिए तराजू का प्रतीक अंकित किया गया है। यह प्रतिमा कांसे से बनी है।
नरेश कुमावत पहले ऐसे भारतीय कलाकार थे जिनके द्वारा बनाई गई मूर्ति सुप्रीम कोर्ट में स्थापित की गई इससे पहले चिंतामणकर और फ्रीड ब्रिलियंट मार्शल आदि कलाकारों के शिल्प स्थापित किए गए परंतु यह ब्रिटिश मूल के नागरिक थे
गांधी जी की मूर्ति शिल्प
सुप्रीम कोर्ट में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा ब्रिटिश चित्रकार फ्रीड ब्रिलियंट मार्शल ने बनाई थी यह इस परिसर में स्थापित द्वितीय प्रतिमा थी तीसरी प्रतिमा भीमराव अंबेडकर की है

Post a Comment

और नया पुराने