भारतीय लघु चित्रकला इतिहास के शिल्पकार बी एन गोस्वामी
बी एन गोस्वामी की शिक्षा एवं कला अभिरुचि
देश के प्रतिष्ठ प्रतिष्ठित कला समीक्षक और आर्ट हिस्टोरियन बी एन गोस्वामी का जन्म का जन्म 15 अगस्त 1933 को पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) में हुआ था। आरंभिक शिक्षा के बाद अमृतसर के हिंदू कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से 1954 में मास्टर के डिग्री हासिल की। 1956 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने गए तथा बिहार कैडर में काम करने के दौरान कला शिक्षा की पढ़ाई जारी रखी और 1958 ईस्वी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बीएन गोस्वामी ने कला एवं संस्कृति पर 25 से अधिक पुस्तकों को लिखा। इन्होंने मुख्य रूप से लघु चित्रों के ऊपर अपना शोध परक कार्य किया। इसी के लिए यह कला जगत में विशेष तौर पर जाने जाते हैं
बीएन गोस्वामी 1968 ईस्वी में मार्ग नामक पत्रिका में पहाड़ी पेंटिंग द फैमिली एज ए बेसिस ऑफ़ स्टाइल से कला इतिहास के लेखन में सक्रिय रुप से रुचि लेने लगे।
पहाड़ी कला को अलग पहचान दिलाने वाले बी एन गोस्वामी का निधन 90 वर्ष की अवस्था में 13 नवंबर 2023 शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुआ
एक टिप्पणी भेजें