India art fair

स्रोत The Hinu


हम कला की परिवर्तनकारी शक्तियों में विश्वास करते हैं इससे मानसिक स्वास्थ्य लिंग यौन अभिविन्यास जाति पारिस्थिकीय से प्रभावित करने वाले मुद्दों के आसपास महत्वपूर्ण बातचीत को पोषित करने के लिए एक उपकरण के रूप में प्रयोग करते हैं इस क्षेत्र में एकमात्र व्यवसायिक मेले के रूप में हम बाजार में गतिशीलता लाने संग्रह आधार का विस्तार करने भारतीया और दक्षिणी एशियाई कला एवं संस्कृति पर अंतरराष्ट्रीय बातचीत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रखते हैं 
जया अशोककन 
इंडियन आर्ट फेयर डायरेक्टर

आधुनिक एवं समकालीन कलाओं का संगम इंडियन आर्ट फेयर में देखने को मिलता है इस साल 9 फरवरी 2023 से लगाकर 12 फरवरी 2023 के मध्य इंडियन फेयर का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है

इंडिया आर्ट फेयर (IAF) का यह 14 संस्करण कई मायनों में खास है इसमें 71 कला दीर्घा और 14 संस्थान भाग ले रहे हैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाओं का संगम देखा जा सकता है

इंडियन आर्ट फेयर के विषय में बात करते हुए निर्देशक जया अशोकन कहती हैं हम कला और शिल्प के बीच के भेद को समाप्त करना चाहते हैं

मेले में समकालीन कलाकारों के साथ साथ मधुबनी के वरिष्ठ कलाकार संतोष कुमार दास गोंड कलाकार धावत सिंह भील कलाकार भूरी बाई ने के चित्र प्रदर्शित किए गए वही अनीश कपूर आदि 

इंडियन आर्ट फेयर का प्रथम आयोजन 2008 में किया गया था इस समय इसका नाम इंडियन आर्ट सम्मिट था जो आगे चलकर इंडियन आर्ट फेयर के नाम से जाना गया शुरुआत तीन दिन तक चलता था मेले प्रगति मैदान दिल्ली में आयोजित किए गए इसके पश्चात एनएसआइसी ग्राउंड दिल्ली में हस्तांतरित कर दिया गया शुरुआत से ही यह महोत्सव 3 दिन तक चलता आ रहा है जो आज भी जारी है

Post a Comment

और नया पुराने