कला से सबंधित महत्वपूर्ण परिभाषाएं
Academic Style of Painting : एकैडमिक स्टाइटल प्राफ पेन्टिंग स्थापित परम्परा के अनुसार अथवा मान्य सिद्धान्तों के अनुसार चित्रण करना। इसमें मौलिकता का कोई स्थान नहीं होता ।
Action Painting : एक्सन पेन्टिंग
अमेरिकन चित्रकार जंक्सन पोलक द्वारा प्रतिपादित वह चित्रण शैली जिसमें रंगों का पूर्णतया वस्तु-आकृति विहीन (Abstract) प्रभाव उत्पन्न होता है। इसका विधान सपाट चित्र भूमि पर रंग छिड़कने, फेंकने अथवा टपकाने की तीव्र प्रक्रिया है, जिसके प्रभाव आकस्मिक होते हैं और उन्हें अन्ततः इच्छित संयोजन का रूप दे दिया जाता है।
Alla Prima : अल्ला प्राइमा
सीधे चित्रण - एक बार के रंग प्रयोग द्वारा चित्र को पूर्ण करना। यह विधि उस विधि के विपरीत है जिसमें रंग की कई सतह लगाकर चित्र पूर्ण किया जाता है है
Advancing Colours :
अग्रगामी रंगत-पुष्ट अमिश्रित रंग जो चित्र भूमि से आगे बढ़ते अनुभव हों। गर्म रंग (जैसे लाल) आगे बढ़ते तथा ठण्डे (जैसा नीला) पीछे हटते प्रतीत होते हैं।
Asymmetry :
अनुसम्मित – नन्दतिक अनियमितता से उत्पन्न सौन्दर्य किसी विषय-वस्तु के आकृति निरूपण में नन्दतिक अनुपात हीनता जिसमें सौन्द अनुभूति हो
Atmospheric Colour:
वातावरण (प्रकाश, वायु तथा दूरी) से प्रभावित वर्ण ।
WAutomatism:
हाथ की स्वतन्त्र, असंयत गतिमानता द्वारा पेंसिल बुत इत्यादि से चित्रण करना ।
बाइन्डर
Binder : वह पदार्थ जो रंग-पदार्थ (Pigment) के कणों की बधि रखता दीद
अण्डा, अलसी का तेल, वारनिश इत्यादि ।
Body Colours:
रंग-पदार्थ (Pigments) जिससे अपारदर्शिता उत्पन्न होती है यह पारदर्शक रंग का विरोधाभासी है। Broken Colours : ब्रोकेन कलर्स
"जब कोई रंग दूसरे रंग के मिश्रण से परिवर्तित कर दिया जाये तो वह भंग वर्ण ( Broken Colour) होता है
Buoño Fresco : बोनो फ्रेस्को
दीवार की गीली सतह (Plaster) पर पानी में मिश्रित रंगों के प्रयोग से चित्रण करना जिनसे रंग दीवार में बैठ जाये और चूने के मिश्रण से पक्का हो जाये ।
Chiaroscuro :
चित्र में छाया प्रकाश का प्रभाव
Chroma : क्रोमा
किसी रंग को चमक अथवा घनत्व जैसे चमकदार लाल व धूमिल लाल रंग |
Colour:
वर्ण के तीन गुण होते हैं
(१) रंगत - वास्तविक रंग जैसे लाल, पीला, नीला, इत्यादि ।
(२) सघनता-रंगत की चमक अथवा धूमिल आभा ।
(३) मान-रंगत पर प्रकाश, वायु, वातावरण एवं दूरी के कारण होने वाला परिवर्तन ।
Colour Circle:
इन्द्र धनुष के रंगों को एक वृत्त में इस प्रकार संजोना कि वृत्त के आधे भाग में गर्म तथा आधे भाग में ठण्डे रंग । इस वृत्त के आमने-सामने के रंग पूरक (Complementary) रंग कहलाते हैं। इनमें अधिकतम विरोधाभास होता है।
Colour Unity : कलर पुनिटी वर्ण-चक्र के साथ-साथ के रंग प्रयोग करने पर वर्ण सहयोग प्राप्त होता
है जैसे पीला, नारंगी, लाल अथवा बैंगनी नीला व हरा ।
Composite Colour: कम्पोजिट कलर उन्हें कहते हैं कि जो रंगों को मिलाने से बनते हैं, जैसे-हरा, नारंगी,
बैगनी इत्यादि ।
Cool-Colours :
ठंडक का प्रभाव उत्पन्न करने वाले रंग जैसे तीला व हरा । Warm Colours : वार्म कलर्स गर्म प्रभाव उत्पन्न करने वाले रंग जैसे लाल व पीला ।
Earth Colours :
वे रंग जो मिट्टी से प्राप्त होते हैं, जैसे Yellow ochre, Terre verte,
Umber.
Easel-Picture : इजेल पिक्चर चित्र जो इधर-उधर ले जाये जा सकें। लेकिन ये लघु चित्रों (miniatures) से बड़े होते हैं ।
Foreshortening :
दृष्टि के कोण के कारण आकृति में जो लघुता उत्पन्न होती है उसे स्थिति जन्य लघुता (Foreshortening) कहते हैं। दृष्टि एवं आकृति की मध्य रेखा में जितना हो छोटा कोण बनेगा, दूरीगत लघुता उतनी ही अधिक होगी।
Fixative :
फिक्सेटिब वह पदार्थ जो चाक, चारकोल, पेंसिल अथवा पेस्टिल रंगों में स्थिरता लाने के लिए छिड़का (Spray) जाता है ।
Fresco Secco फ्रेस्को-सिस्को
भित्ति चित्रण की एक विधि जिसमें प्लास्टर के सूख जाने के उपरांत चित्रण किया जाता है। इस विधि से बनाये गये चित्र Fresco Buono चित्रों से कम स्थायी होते हैं ।
Genre Painting
ऐसे चित्र जिसमें साधारण जीवन से सम्बन्धित दृश्य दिखाये गये हैं।
Glaze : ग्लेज
एक सूखे रंग पर दूसरे रंग की पतली तह लगाना जिससे नीचे का रंग भी दिखाई देता रहे गोल्डेन सेक्सेन
Golden Section :
अनुपात निश्चित करने का एक ढंग जिसका चित्रण में अत्यन्त उपयोग हुआ है। यदि एक रेखा को इस प्रकार काटा जाये कि छोटे भाग और बड़े भाग में वही अनुपात रहे जो कि बड़े भाग का पूर्ण रेखा से है तो Golden Section का अनुपात प्राप्त होता है। यह लगभग २ : ३ रखता है।
एक टिप्पणी भेजें