यूपी बोर्ड चित्रकला कला कक्षा 10प्रश्न पत्र

यूपी बोर्ड चित्रकला कला कक्षा 10प्रश्न पत्र 
UP board hard question hard question paper class 10

1 - मुख्य रंग कितने है-
(A) तीन (B) दो (C) पाँच (D) सात

2- इनमें शीतल (ठण्डा) रंग कौन-सा है ?
(A) हरा (B) लाल ( C ) नारंगी (D) पीला

13- निम्न में से कौन सा रंग गरम है ?
(A) लाल (B) नीला ( C ) हरा (D) धानी

4- ओस्टवाल्ड चक्र में कितने रंग होते है ?
(A) आठ (B) सात ( C ) छः (D) पाँच

5- निम्नलिखित में द्वितीयक रंग कौन-सा है ?
(A) नारंगी (B ) लाल (C) पीला (D) नीला

6- तटस्थ रंग कौन-से है ?
(A ) सफेद-काला (B) नारंगी - पीला
( C ) लाल-नीला (D) हरा-पीला

7- प्राथमिक अथवा मुख्य रंग कौन- कौन से है ?
(A) हरा-आसमानी–पीला (B) लाल-नीला - पीला 
(C) काला - सफेद - भूरा (D) नारंगी - धानी - आसमानी

8- कौन से रंगों का माध्यम पारदर्शी होता है ?
(A ) जल रंग(वॉटर कलर) (B ) तैल रंग 
(C) एक्रेलिक रंग (D) पेस्टल रंग

9- सफेद का विरोधी रंग कौन सा है?
(A) काला (B ) नीला ( C ) आसमानी (D) नारंगी

10- लाल रंग में नीला रंग मिलाने पर कौन सा रंग बनेगा? (A ) बैगनी (B ) आसमानी 
( C ) नारंगी (D) भूरा 

11- पीले रंग में लाल रंग मिलाने पर कौन सा रंग बनेगा?
(A) नारंगी (B ) धानी ( C ) बैगनी (D) आसमानी

12- द्वितीयक रंग कितने होते है ?
(A) 6 (BI) 2 ( C ) 10 (D) 3

13- पीले रंग का विराधी रंग कौन सा है?
(A) नीला (B ) सफेद ( C ) हरा (D) धानी

14- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है?
(A ) सात (B ) आठ (C ) नौ (D ) दस

15- कला शब्द किस भाषा का है?
(A ) संस्कृत (B ) हिन्दी ( C ) फारसी (D) पाली

16 – कौन सी पेन्सिल से बनाई गयी रेखा अधिक काली होती है ?
(A ) 2 B (B ) HB (C ) 2 H (D ) H

17- कौन सी पेन्सिल से बनाई गयी रेखा हल्की होती है?
(A ) 2H (B ) HB (c ) 2B (D ) 4B

18- फूल और कली के बाहरी रेखाओं को बनाने के लिये किस न0 के ब्रश का उपयोग करना चाहिये ?
(A) 2न0 (B ) 4न0 (C) 6न0 (D) 7न0

19— बनावट की दृष्टि से आलेखन कितने प्रकार के होते है?
(A ) चार प्रकार के (B) दो प्रकार के 
(C) तीन प्रकार के (D) छः प्रकार के

20– छत के केन्द्र को अलंकृत करने के लिये कौन सा आलेखन उपयुक्त होगा ?
(A) केन्द्रीय आलेखन (B) कोने का आलेखन 
(c) किनारी का आलेखन (D) इनमें से कोई नहीं ।

Post a Comment

और नया पुराने