A A Almelkar

Abdulrahiman Appabhai Almelkar

     ए ए  अलमेलकर का जन्म 10 अक्टूबर 1920 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था बचपन से ही इनकी कला में विशेष रुचि थी आरंभिक शिक्षा के पश्चात उन्होंने विशेष शिक्षा सर जेजे स्कूल आफ आर्ट मुंबई से प्राप्त की शुरुआती दौर में इनके ऊपर एन एस बेंद्रे और लैंग हैमर का प्रभाव परिलक्षित होता है ए ए  अलमेलकर की कला में लोक कला, आदिवासी कला और परंपरागत भारतीय कला से प्रेरित चित्र भाषा है तथा इन्होंने हमेशा आम आदमी के जीवन की मार्मिक छवियां ही बनाई है

      ए ए  अलमेलकर अक्सर महाराष्ट्र के विदर्भ में जंगलों में जाया करते थे जहां के जंगल, आदिवासी, पेड़ पौधे, एवं रंगीन वातावरण इनको काफी लुभाता था अलमेलकर के चित्रों में यह विषय बार-बार उभरा है आदिवासियों को प्रमुखता के साथ उन्होंने अपने चित्रों में जगह दी है ए ए  अलमेलकर ने एक जगह कहा था उन्हें चित्रकला की शिक्षा अपनी मां के गर्भ से ही प्राप्त हुई उसी प्रकार जिस प्रकार से अभिमन्यु ने अपने मां के गर्भ में धनुष बाण चलाने की शिक्षा ली थी उसी प्रकार मैंने भी अपनी मां के गर्भ में, मां के द्वारा कढ़ाई करते समय कला की शिक्षा प्राप्त की थी चित्र को पूर्ण करते समय अंगुलियों में जलरोधि स्याही से कार्य करते थे अधिकांश कार्य कार्डबोर्ड पर है लगातार कार्य करते हुए दिसंबर 1982 को इनकी मृत्यु हो गई ए ए  अलमेलकर का पूरा नाम अब्दुल रहीम अप्पा भाई अलमेलकर था

पुरस्कार

  • मुंबई आर्ट सोसाइटी पुरस्कार 1954
  • आर्ट सोसायटी आफ इंडिया 1955
  • ललित कला अकादमी पुरस्कार 1956, 1960


स्रोत ngma



चित्र

  • गेंडा
  • chutta - ink on cardboard,
  • Mera Ghar
  • preparation
  • Jamalpur
  • Hanuman
  • dwarpal
  • turban
  • out for big game

Post a Comment

और नया पुराने