up board 9th 10th question paper

प्राथमिक रंग कितने होते है?
(A) 2

(B) 4

(C) 3

(D) 5


2 कौन-सा रंग गर्म है?
(A) लाल  (B) नीला
(C) पीला (D) काला

3 'कला' शब्द किस भाषा का है ?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) पाली
(D) अंग्रेजी


4 तटस्थ रंग कितने होते हैं ?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 5

5. ओस्टवाल्ड रंग चक्र में कितने रंग होते हैं ?
(A) 8

(B) 9

(C) 7

(D) 6


6. नीला रंग नेत्रों पर क्या प्रभाव डालता है ?

(A) गर्म

B) ठंडा

(C) सामान्य

(D) कोई प्रभाव नहीं


7. पीले में नीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा ?

(A) नारंगी

(B) भूरा

(C) बैंगनी

(D) हरा

8. निम्न में से सबसे मोटा ब्रश कौन-सा है ?

(A) नं० 2

(B) नं० 5

(C) नं० 1

(D) नं० 6


9 सफेद में लाल रंग मिलाने से कौन-सा रंग प्राप्त होता है ?

(A) गुलाबी 

(B) पीला 

(C) नीला 

(D) नारंगी 

10. बनावट की दृष्टि से आलेख कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) तीन

(B) दो

(D) चार

(D) छः

11. सफेद रंग का विरोधी रंग कौन-सा है ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) काला

(D) नारंगी

12. कौन-से रंग का माध्यम पारदर्शी होता है ?

(A) पेस्टल

(B) ऑयल

(C) जलरंग

(D) पेन्सिल



13. आकृतियों की पुनरावृत्ति करने के लिए किस पेपर का प्रयोग करते है ? 

(A) ट्रेसिंग पेपर

(B) साधारण पेपर

(C) चार्ट पेपर

(D) कार्टिज पेपर

14. रेखा किसे कहते हैं ?

(A) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी

(B) तीन बिन्दुओं के बीच की दूरी

(C) चार बिन्दुओं के बीच की दूरी

(D) इनमें से कोई नहीं


15. कौन-सा आकार आलेखन के लिए उपयुक्त नहीं है ?

(A) त्रिभुज
 
(B) कोण

(C) वृत्त

(D) वर्ग


16. किनारी डिजाइन का प्रयोग किया जाता है

(A) फर्श के केन्द्र के लिये

(B) छत के केन्द्र के लिये

(C) साड़ी की किनारी के लिये

(D) तकिए के केन्द्र के लिये


17. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?

(A) सात

(B) चार

(C) पाँच

(D) नौ


18. किस पेन्सिल से खींची गई रेखा गहरी होती है ?

(A) H

(B) 2B

(C) HB

(D) 2H


19. प्राथमिक अथवा मूल रंग कौन-से हैं?

(A) काला, सफेद, लाल

(B) नारंगी, नीला, हरा

(C) हरा, नीला, पीला

(D) लाल, नीला, पीला



20. समान्तर रेखा किसे कहते हैं ?

(A) दो सीधी रेखाएँ आपस में मिलें

(B) दो सीधी रेखाएँ आपस में न मिलें

(C) सीधी रेखा

(D) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा

Post a Comment

और नया पुराने